BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपा को झटका:- विजय नागर समेत कई भाजपा में शामिल


Vision Live/Greater Noida 
 ग्रेटर नोएडा के कैलाश सभागार में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव विजय नागर  ने पुनः भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनके साथ सैकड़ो समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। पार्टी ज्वाइन करने वालों में सुशील प्रधान, अशोक यादव, फिरोज भाटी ,यशपाल प्रधान आदि कार्यकर्ता रहे । इस अवसर पर विजय नागरकहा कि पूरी निष्ठा के साथ आगामी चुनाव में मोदी जी के लक्ष्य 400 पर को पूरा करने में तन मन धन से सहयोग करूंगा । इस अवसर पर  राजे कसाना  एवं रवि जिंदल आदि भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।