BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतमबुद्धनगर में 1000 हज़ार से अधिक बूथों पर भाजपा की टिफ़िन बैठक

Vision Live/Greater Noida 
 भारतीय जनता पार्टी लोकसभा गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने 1000 हज़ार से अधिक बूथों पर टिफ़िन बैठक का आयोजन किया।  बूथ टिफ़िन बैठक पर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि एक हज़ार से अधिक बूथों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा  सामूहिक टिफ़िन भोज कर बूथ बैठक में बूथ चुनाव जीतने के लिये बूथों पर समीक्षा चर्चा की गई। 28 मार्च को भी सामूहिक  टिफ़िन भोज बैठक आयोजित की जाएगी और उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीतिनीति को घर घर तक पहुँचाए। भाजपा जो एजेंडा वादा 2014 ,2019 में लेकर आयी उसे हमारी सरकार ने एजेंडा वादे को पूरा करने का काम किया। मोदी जी गारंटी के साथ लोगों के जनधन खाते ,उज्ज्वला गैस, आयुष्मान भारत, सुकन्या, किसान सम्मान निधि आदि जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुँचा है। इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ,रवि जिन्दल, पवन रावल, सुनील भाटी, सत्यपाल शर्मा ,गुरुदेव भाटी, महेन्द्र नागर ,महेश शर्मा ,मनोज भाटी ,संजय भाटी, रिंकु भाटी, अमित शर्मा, सुनील शर्मा ,राजीव सिंघल ,विजय रावल, सचिन शर्मा ,दिनेश भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सामूहिक टिफ़िन भोज बैठक पर उपस्थित रहे।