Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एन एस एस यूनिट 3 द्वारा लगाये गये 7 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का विषय था वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान।
इस अभियान के लिए स्वयंसेवकों ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पार्क में वृक्षारोपण की गतिविधि की। सभी स्वयंसेवकों ने लगन और ऊर्जा के साथ कार्य किया। इस गतिविधि में उन्होंने कई फल - फूल के पौधे लगाए ।
तीसरे दिन के मुख्य अतिथि अभिषेक भतगेन (अतिरिक्त उपाध्यक्ष आईसीआईसीआई बैंक ) थे। उन्होनें अभियान की शुरुआत पौधा लगाकर की। अभियान के दौरान डॉ जय प्रकाश मुयाल, डॉ नवीन कुमार , डॉ विभावरी भी उपस्थित थे। डॉ मनमोहन सिंह सिसोदिया एवं डॉ मंजू सिंह ( SLO राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ) ने अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त की।
अभियान का समापन अभिषेक भतगेन ने स्वयंसेवकों के साथ वार्तालाप करके किया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एन एस एस यूनिट 3 ऐसे ही आयामों पर आने वाले 4 दिनों पर कार्य करती रहेगी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा और कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने NSS GBU Unit III के इन कार्यो की सराहना की व हौसला बढ़ाया।