BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भाजपा नेता चैनपाल प्रधान ने लिखा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र

Vision Live/Greater Noida 
भाजपा नेता चैनपाल  प्रधान ने लिखा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा है।   मुख्य कार्यपालक  अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रवि कुमार एनजी को लिखे  पत्र में भाजपा नेता चेनपाल प्रधान ने अवगत कराया है कि पूर्व में
  बिरोड़ा गांव के किसान पिछले 22 सालों से  गांव के  किसान  अपना प्लॉट लगाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पूर्व मुख्य कार्यपालिका अधिकारी  श्रीमती ऋतु महेश्वरी के द्वारा 4 फरवरी 23 को सैद्धांतिक स्वीकृति नक्शा अप्रूवल करने के बाद व 26 अप्रैल 2023 आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद  भी प्लानिंग विभाग में अटका रखा है, किसान को पत्र आवंटित नहीं किए गए है। महोदय  प्रार्थना है कि लीज प्लान आवंटित करने की कृपा करें ।