Vision Live/Greater Noida
जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय, सेक्टर-25, यीडा, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर उ.प्र., में सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित ‘वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों का उपयोग’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । सी.बी.एस.ई. ने वित्तीय साक्षरता की मूल बातें व वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिक डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर देशभर के शिक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है। सत्र को प्रायोजित करने के लिए संसाधन व्यक्ति मनोज शर्मा नें डी.एस.पी. म्यूचुअल फंड को धन्यवाद किया। इस कार्यशाला के लिए संसाधन व्यक्ति मनोज शर्मा रहे, जोकि गत 05 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं, तथा पूर्व-बैंकर भी रहे हैं। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों के उपयोग’ से जागरूक कराना था।
संसाधन व्यक्ति ने स्पष्ट किया कि हमें जीवन-शैली योजना, वित्तीय नियोजन की आवश्यकता क्यों है? आज वित्तीय साक्षरता का मतलब है, वितीय नियमों एवं कानून को गहराई से जानना, समझना एवं इस जानकारी से धन के बेहतर उपयोग एवं प्रबंधन करने में निपुणता प्राप्त करना। इस डिजिटाइजेशन युग में सबको लेन-देन में सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने बैंकिंग, डिजिटल भुगतान के तरीके जैसे आर.टी जी.एस.,एन.ई.एफ.टी., व आई.एम.पी.एस. आदि ,मोबाइल वॉलेट, स्वास्थ्य देखभाल योजना, वित्तीय योजना, भुगतान प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्या श्रीमती हरविंदर कौर ने विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों और संसाधकों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि ‘वर्तमान युग में वित्तीय साक्षरता का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह हमें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्थिर बनाता है। इस मौके पर ग्रेनो पब्लिक स्कूल गुनपुरा व नारायणा पब्लिक स्कूल गौतम बुद्ध नगर, उ.प्र. के शिक्षक मौजूद रहे । कार्यशाला के अंत में फीडबैक सत्र में सभी प्रतिभागियों द्वारा सत्र का मूल्यांकन किया गया । प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती हरविंदर कौर ने संसाधन व्यक्ति व सभी शिक्षकों का आभार जताया।