विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारत को विकसित बनाने के लिये लोगो को शपथ दिलायी गयी रवि जिन्दल बताया इस अवसर पर योजनाओं की जानकारी और योजनाओं के कार्ड पत्र दिये गये किसान सम्मान निधि 240 उज्जवला 5 शोचालय 5 पेंशन 2 निशुल्क राशन कार्ड धारक 231 अंतोदय 34 आयुष्मान भारत कार्ड 21 पशु टीकाकरण 1450 नोडल अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह गौड़ इस अवसर पर इस अवसर पर विकसित भारत की निर्माण की शपथ दिलाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल रहे प्रधान प्रेमवीर कपिल गुर्जर मनोज प्रधान संजय रावत अशोक शर्मा प्रधान मोहम्मद अनवर ख़ान फखरू ठेकेदार गुलफाम राहिफ़ुद्दीन एडीओ अधिकारी अशोक पाल यशपाल सिंह आलोक रंजन रवि चौधरी आदि सैंकडो लोग उपस्थित रहे।