कैम्प मे 26 ओ पी डी व् 6 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिंहित किये गए
अगला आंखों का कैंप इसी जगह 13/02/2024 को लगेगा।
विजन लाइव/ भट्टा
उदय गार्डन, भट्टा, गौतम बुद्ध नगर मे आँखों के कैम्प का आयोजन हुआ। डाक्टर नितीन व डाक्टर पूनम ने सहयोगी टीम के संग(Felix Hospital Noida) फीता काट कर कैम्प का शुभ आरम्भ किया।
डॉ पूनम व डॉ नितीन, संजय, नासिर खान , लोकेनदर, अमन, कन्हैया ने कैंप ओ°पी°डी° मे सहयोग किया। डॉ पूनम ने 26 ओ पी डी की। 6 रोगी ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये जिन्हें ऑपरेशन हेतु Lion Eye Hospital kavi nagar ग़ाज़ियाबाद भेजा जायेगा। All Medical Team व कार्यकर्ता ओको unselfish सेवा के लिए मैग जीनव प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया। कैंप ने पेंशन बनवाने का कार्य पवन कुमार शर्मा, निलोनी मिर्जापुर वालों ने किया। जिस मे मास्टर गौरी दत्त शर्मा सक्का मास्टर फतेहचंद शर्मा ठसराना सचिव, मास्टर चंद्रपाल धनौरी मा० देवी राम दनकोर, ठाकुर मनवीर सिंह भाटी (L I C) हसमुदीन (ड्राइवर) ठाकुर टेक चंद अमीपुर व अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। एक दिन पहले Felix hospital टीम ने अपनी एंबुलेंस द्वारा कैंप आयोजन की सूचना गांव गांव मे दी।