Vision Live /Dadri
गांव समाधिपुर में निर्माणधीन मकान की छत गिरने से मलबे के नीचे दबकर हुई दो बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 10 सदस्यों एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आगामी 7 जनवरी को घटनास्थल का दौरा करने के निर्देश दिया है। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि दादरी क्षेत्र के गांव समाधिपुर में निर्माणधीन मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर दो मासूम बच्चियों की भी मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है जो आगामी रविवार को घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में जमा करेगा । प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, जिला पंचायत सदस्य गजराज नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, जिला उपाध्यक्ष मेंहदी हसन, वरिष्ठ नेता राकेश गौतम, सतबीर गौतम, राहुल आर्यन, हुकम सिंह भारती के नाम है।