गगन गोयल को जी एस टी सेक्रेटरी, बीपी सिंह को इनकम टैक्स सेक्रेटरी, मुकेश मलिक को एग्जीक्यूटिव तथा इकबाल अहमद को भी एग्जीक्यूटिव बनाया गया
व्यापारियों को जीएसटी टैक्स समय से जमा करना चाहिए:- गगन गोयल
Vision Live/Greater Noida
गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न, जिसमें मनोज शर्मा को निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना गया। इसी कड़ी में लोकेश शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शेषमणि पांडे को उपाध्यक्ष ,नितिन वर्मा को महामंत्री, जितेंद्र नागर को कोषाध्यक्ष, राजेश भाटी को जॉइंट सेक्रेटरी, गगन गोयल को जीएसटी सेक्रेटरी, बीपी सिंह को इनकम टैक्स सेक्रेटरी, मुकेश मलिक को एग्जीक्यूटिव तथा इकबाल अहमद को भी एग्जीक्यूटिव बनाया गया है। नवनिर्वाचित जीएसटी सेक्रेटरी गगन गोयल ने "विजन लाइव" को बताया कि व्यापारियों को जीएसटी टैक्स समय से जमा करना चाहिए । टैक्स बार एसोसिएशन सरकार और व्यापारियों के बीच एक सेतु का काम करता है। टैक्स जैसी किसी भी जानकारी के लिए टैक्स बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारियों से कभी भी संपर्क कर जानकारी हासिल की जा सकती है।