Vision Live/Greater Noida
ग्राम सेंथली एवं बील अकबरपुर में विकसित संकल्प यात्रा पहुंची । गांव के सम्मानित एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया गया और दोनों गाँवों में लोगो को शपथ दिलायी गई। गाँव बील में नोडल अधिकारी ओमप्रकाश, ग्राम प्रधान अंजू , सचिन प्रधान, चमन बैसला, सुखबीर सिंह, विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक रवि जिंदल ,मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ,भाजपा के पूर्व जिला मंत्री वीरेंद्र भाटी, ग्राम प्रधान सत्तों देवी ,कृषि अधिकारी मोहन सिंह, नोडल अधिकारी प्रदीप चौहान ,supervisor कुंता देवी, पशुपालन विभाग अधिकारी पायल गुप्ता, CDO अनिल कुमार सिंह, देवीशाहाय ,शीशपाल ,विजयपाल, बालेश्वर, महेश ,ओमप्रकाश ,सचिन प्रधान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।