Vision Live/Greater Noida
भारतीय जनता पार्टी की एक प्रेस वार्ता का आयोजन जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर किया गया। जिसमें जिला प्रभारी श्री प्रमोद गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बताया कि सरकार की योजनाओं को और अधिक से अधिक लोगो को पहुँच सके उसके लिये डिजिटल सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में 2 करोड़ लोगो को नमों ऐप भाजपा डाउनलोड करायेगी और गौतमबुद्धनगर में 1073 बूथों पर 15 दिसंबर से 25 जनवरी तक अभियान चलाकर 2 लाख लोगो को नमों ऐप से जोड़ा जायेगा । जिससे देश की सभी योजनाओं से लोगो को और लाभ मिल सके । भाजपा के सभी मोर्चा उसमें लगेंगे, किसान मोर्चा किसानों के बीच, युवा मोर्चा महिला मोर्चा ,ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता इसमें जुड़ कर कार्य करेंगे। हमारी पार्टी और सरकार का लक्ष्य विज़न सभी लोगो का विकाश और देश विकसित राष्ट्र बने उसके लिये कार्य करना है। मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय भाटी ,मनोज गर्ग, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ,रवि जिन्दल, इन्द्र नागर ,सचिन शर्मा रगुरु देव भाटी, सुनील खारी पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे।