Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा,के सेक्टर डेल्टा-2 में आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी.के आई-379 निवास पर सेक्टर डेल्टा-2 के परिजनों के साथ प्रकृति और गोवंश के संरक्षण-संवर्धन की प्रतीक गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की बड़े हर्षोलास से भगवान श्रीकृष्ण जी से जग की सुख, शांति और समृद्धि हेतु प्रार्थना की तथा गौ सरंक्षण के अपने संकल्प को पुनः दोहराया। गोवर्धन महाराज के जयकारो के साथ सेक्टरवासीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस पवित्र मोके पर आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष),रविंद्र भाटी,संजय राय,दिनेश गुप्ता,मनोज बंसल,शिव कुमार भारद्वाज,गुलवीर चोधरी,अनीश भाटी,सचिन अवाना आदि लोग उपस्थित रहे ।