BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन के तीसरे दिन के धरने पर महिलाओं द्वारा पंचायत का संचालन किया गया


Vision Live/Greater Noida 
 भारतीय किसान यूनियन के तीसरे दिन के धरने पर महिलाओं द्वारा पंचायत का संचालन किया गया,  जिसकी अध्यक्षता श्रीमती पीतो प्रधानी याकूदपुर एवं संचालन अंशुल कसाना एवं सुरजीत कौर ने किया। श्रीमती अंजु नागर ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है, किसानो हक दे नहीं रहा। प्राधिकरण किसानों को 10% प्लॉट और 64, 7 का मुआवजा तुरंत वितरण कर दे, वरना धरना दिन रात चलता रहेगा और हम महिलाओं का पूरा समर्थन इनके साथ है। किसान के बच्चों को गौतमबुद्धनगर  के स्कूलों में 50 परसेंट का कोटा अनिवार्य होना चाहिए। सोनिका खटाना ने कहा कि गौतमबुद्धनगर के युवाओं के लिए  रोजगार मेले लगाने चाहिए। गांव की आबादियों का निस्तारण तुरंत कर देना चाहिए, जिन गांव के किसानों ने अपने गांव में आबादी घेर रखी है उन्हें यथा स्थिति छोड़ देना चाहिए। किसानों के लिए हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री होनी चहिए, जिन गांव का विस्थापन हो रहा है,उन गांवों को 100 मीटर प्लॉट कम से कम और ज्यादा से ज्यादा प्लॉट मिलना चाहिए, जहां पर विस्थापित गांव को बसाया जाए ,वहां पर सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए । इस मौके पर तुगलपुर, वाजिदपुर ,चपरगढ़, जुनेदपुर ,नगला हुकम सिंह, घबरा,  झुप्पा, महमूदपुर गुर्जर ,याकूदपुर, मोहियापुर, दलूपुरा, गुलावली ,नवादा दनकौर गांव की महिलाएं भागीरथी, मैम्मबती, महेंद्री ,कृष्ण धननी, गीता ,सरोज ,बसंती, सरिता, अनीता ,पूनम ,रीना ,माया, बबली, बबीता, सानू ,शीला, नीतू, सविता, मुनदर, विमला ,कुसुम ,गीता , कृष्ण ,ओमवती, जगवती ,कविता, राजकला, शांति ,बृजेश, महेश, मोहरी, शकुंतला, सविता ,संध्या ,मंजू नागर, क्रांति, शारदा ,मुनेश, रेखा ,शकुंतला, प्रियंका खटाना ,सोनिका खटाना, निर्मला खटाना, जगवती देवी ,सुदेश, विमल, बर्फी ,ज्योति, शकुंतला, आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।