BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर:-कुंभकरण, मेघनाद,सती सुलोचना और अहिरावण वध मंचन

Vision Live/Surajpur 
 श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर मे रामेश्वरम स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध में लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं कुंभकरण मेघनाथ सती सुलोचना और अहीरावण वध रावण वध मंचन किया गया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि श्री आदर्श रामलीला मंचन पर मुख्य अतिथि व पूर्व केंद्रीय मंत्री /सांसद गौतमबुद्धनगर डॉक्टर महेश शर्मा रहे । पूर्व केंद्रीय मंत्री /सांसद डॉ महेश शर्मा  ने कहा कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में भव्य रूप से 14 जनवरी 2024 तक भव्य रूप में तैयार हो जाएगा। हम सभी को भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए । आज के मंचन पर रामेश्वरम स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध में लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं कुंभकरण मेघनाथ सती सुलोचना और अहीरावण वध रावण वध मंचन पर किया गया। आज दशहरा पर्व के दिन रावण, मेघनाद, कुंभकरण पुतलों को जलाया जाएगा । असत्य पर सत्य की जीत की हमें सीख लेनी चाहिए । श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर
के अध्यक्ष श्री चंद भाटी व महासचिव सत्यपाल शर्मा ने आये हुए सभी श्रद्धालु भक्तजनों का आभार व्यक्त किया। रामलीला मे मुख्य रूप से श्रींचंद्र भाटी, भूदेव शर्मा, सत्यपाल शर्मा ,कर्मवीर आर्य, लक्ष्मण सिंघल, जयदेव शर्मा, ओमवीर बैसला, विनोद पंडित, विशाल गोयल ,राजेश ठेकेदार, सुनील सोनिक, बिजेंद्र मुद्ग़ल, विनोद भाटी ,अनिल भाटी आदि  नगरवासी रामलीला मंचन और पुतला दहन दशहरा मेला देखने की लिए पहुँचेंगे।