Vision Live/Greater Noida
राहुल भाटी पतला खेड़ा के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पेमी भाटी व संचालन प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजबसिंह कसाना ने कहा कि सरकार कोई भी हो सभी ने किसानों का शोषण किया है और हमें आपस में बांटकर ये नेता मजे उड़ाते हैं। इसलिए अपनी समस्याओं के लिए हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। भारतीय किसान यूनियन( भानू) के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ आपके सेवक के रूप में निभाने का काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए गौरव भाटी पतला खेड़ा को जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर, दिनेश प्रजापत को बिलासपुर नगर का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजबसिंह कसाना, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना, प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर, प्रदेश सचिव राजीव नागर,पप्पल नेता, विपिन, फैजुल भाटी, टीकम सिंह,सदाकत, सतीश कसाना, नवीन एडवोकेट,अजय फोजी,कुक्की चेयरमैन,नीरज भाटी युवा जिलाध्यक्ष, करतार भाटी ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष,कोकिन्द्र डाबरा, सुखवीर कनारसी,नेहपाल दरोगा,डा.हसन अली आदि मौजूद रहे।