Vision Live/Greater Noida
अखिल भारतीय किसान सभा की पूरी टीम Eastern पेरीफेरल एक्सप्रेसवे सिरसा टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन किया और अपनी बात मनवाने के लिए धरने पर जाकर बैठ गए। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नादिराम शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि ट्रैक्टर को चलाने की अनुमति दी जाए एवं किसान सभा के सभी पद अधिकारियों को उनके कार्ड पर पूरे एक्सप्रेस वे पर फ्री निकला जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मवीर नागर, जिला उपाध्यक्ष अनुज नागर, जिला उपाध्यक्ष अमित भडाणा, विकल प्रधान, इरफान प्रधान, आसिफ भाटी, गुलफान भाटी, दीपक शर्मा ,दुष्यंत, मूल त्यागी एवं अखिल भारतीय किसान सभा के गौतमबुद्धनगर तमाम पदाधिकारी शामिल हुए।