विजन लाइव/ दनकौर
उत्तर प्रदशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , मंत्री चंदा कुमारी द्वारा पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगो के लिए ठोस रणनीति हेतू निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र दनकौर पर आज ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गयी की गयी।
बैठक में प्रत्येक स्तर पर मजबूती से मुकाबला करने का संकल्प लेते हुए सैंकड़ो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक आदरणीय मुनीराम भाटी एवं मंच संचालन अतुल उपाध्याय ने किया। जिला मंत्री गजन भाटी ने 18 सूत्रीय मांग एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने संघठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर एकता का परिचय देना होगा। साथ ही 4 सितंबर को बीएसए ऑफिस पर होने वाले धरने को मजबूती देनी होगी जिससे कि पुरानी पेंशन सहित हमारी 18 सूत्री मांग पूरी हो सके। आज की बैठक को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक दनकौर अतुल उपाध्याय वरिष्ठ शिक्षक साथी सतीश पीलवान व अरविंद शर्मा, विनीत रावत व ब्लाक कार्यकारिणी की समस्त सदस्यों का बहुत अच्छा सहयोग रहा।
मांडलिक संगठन मंत्री मेघराज भाटी ने अपने सम्मान अधिकार के लिए संघठन में समय देने के लिए कहा।जिला संरक्षक मुनीराम भाटी ने कहा प्रदेश नेतृत्व का जो भी दिशा निर्देशन होगा जिला संगठन उसके अनुरूप कार्य करेगा चाहे वह बीएसए ऑफिस पर धरना हो या प्रदेश प्रधान ना हो सभी को हमारे शिक्षक एकजुट होकर मजबूती देंगे। वरि०उपा० बलेराम नागर ने संघठन को मज़बूत बनाने की ऊर्जावान बात कही।
जिला संरक्षक व पूर्व मांडलिक मंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी जिससे कि हम सभी शिक्षकों का सम्मान बचा रहे।
इस अवसर पर मांडलिक संघठन मंत्री मेघराज भाटी, संरक्षक मुनीराम भाटी,अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, व०उपा० बलेराम नागर, हेमराज शर्मा, विनोद ठाकुर, भगवत स्वरूप शर्मा, दीवान सिंह, ब्रजेशपाल, श्याम सिंह विकल, अजीत नागर, सतीश पीलवान, अरविंद शर्मा, अतुल उपाध्याय, प्रदीप आर्य ,विनीत रावत,आलेख नागर, देवीराम शर्मा, धीरज शर्मा, कपिल भाटी, प्रवीण भाटी, राजीव शर्मा ,सुदर्शन शर्मा , शौकत अली, नवनीत तिवारी, अनिल भाटी, कमलकांत, अमित तिवारी, सावित्री गुप्ता, प्रीति पाण्डेय, प्रगति रानी, कविता, प्रतिभा अवस्थी, राजबाला चौहान, मीना, यशपाल, नरेन्द्र और अफजाल आदि उपस्थित थे।