Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम दिनांक- 5 अगस्त 2023 दिन शनिवार को सुबह 10.30 बजे किसान मजदूर आदर्श इंटर कॉलेज रिठौरी ग्रेटर नोएडा में रखा गया । क्लब सदस्य अशोक सेमवाल ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम मे नीम ,बरगद ,पिलखन ,जामुन ,अमरूद, आम आदि के फलदार व छायादार 50 पोधे लगाये गये । पर्यावरण को बचाने के लिये क्लब द्वारा स्कूल के सभी बच्चो को पोधे लगाने के लिये प्रेरित भी किया गया । वृक्षारोपण में क्लब की तरफ से कपिल शर्मा ,अशोक अग्रवाल , अशोक सेमवाल , सीए मनोज जिंदल, शुभम सिंघल , श्रुति सिंघल आदि उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यालय के प्रबंधक विदेश भाटी एडवोकेट ,विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सहामल पहलवान ,उपाध्यक्ष सुबेराम नेताजी ,कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ,देवेंद्र भाटी ,विशन प्रधान ,अजी भाटी ,लख्मी भाटी ,राजेंद्र नेताजी ,विजयपाल भाटी ,चमन भाटी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश शास्त्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।