BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने मनाया तीजमहोत्सव व शपथ ग्रहण समारोह

Vision Live/Greater Noida 
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने मनाया तीजमहोत्सव व शपथ ग्रहण समारोह। पूर्व अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा तीज महोत्सव व शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम अवध ग्रीन बैंक्वेट हॉल ग्रेटर नोएडा में रखा गया ।  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गयी। तीज महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चो द्वारा गेम , डांस , व अन्य प्रोग्राम किये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियतोष गुप्ता द्वारा क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी वर्ष 23-24 के लिये कपिल शर्मा - अध्यक्ष   शुभम सिंघल - सचिव , व सौरभ अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की पिन लगाकर जिम्मेदारी दी गयी। व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा  8 नये मेम्बरों को क्लब की सदस्यता भी ग्रहण करायी गयी।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुभाष जैन (पी डी जी), जे के गौड़ (पी डी जी), प्रशांत राज शर्मा (डी जी ई), मुकुल गोयल ( असिस्टेंट गवर्नर) , मनोज अग्रवाल( डिस्ट्रिक्ट एडवाइज़र) ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी।  कार्यक्रम में कपिल शर्मा ,कपिल गुप्ता ,मुकुल गोयल ,राकेश सिंघल,अनिल चौधरी, विनय गुप्ता, अशोक अग्रवाल , विकास गर्ग, मनीष गुप्ता, राकेश शर्मा, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अशोक सेमवाल , सीए मनोज जिंदल,शुभम गोयल ,नितिन तायल, उदित गोयल , मोहित भाटी ,विशाल तायल,मानसी गोयल,वंदना शर्मा ,श्रुति सिंघल , पारुल अग्रवाल,कुमकुम गुप्ता, निधि गुप्ता,ऋचा गर्ग, सीमा बंसल, वंदना गुप्ता आदि रोटेरियन और गणमान्यजन उपस्थित रहे।