BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर खड़े हुए विवाद पर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान की खुली चुनौती

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर खड़े हुए विवाद पर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान.कहा है कि  मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैन लगा कर क्या साबित करना चाहती हैं? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस प्रदेश को आईएसआईएस इस्लामिक स्टेट बनाना  चाहती है। जब कि तमिलनाडु की सरकारे भी पीछे नहीं है । वहां केरला स्टोरी  पर रोक लगा दी है- जबकि पीके व पठान का खुला समर्थन करती है जहां हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान किया जाता है वही फिल्म इंडस्ट्री  सोची समझी साजिश व षड्यंत्र का हिस्सा लेकिन यह एक ऐसी फिल्में जो कश्मीरफाइल व केरल द स्टोरी ही नहीं देश के अनेक प्रदेशों की हकीकत को बयां करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को निशाना बनाया जाता है. जाल बिछाकर पहले तो उन्हें अपनो से अलग किया जाता है फिर उनका धर्म बदला जाता है और फिर उन्हें गुमराह करते हुए आतंक के रास्ते सीरिया ,इराक ,पाकिस्तान  भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि.यह फिल्म आपको अंदर तक हिला कर रख देगी.. आप सहम जाएंगे. एक सच्चाई को बयां करती  फिल्म..यह फ़िल्म किसी धर्म के खिलाफ नही है । यह लव जिहाद, लैंड जिहाद व जनसंख्या जिहाद आतंकवाद के खिलाफ है बंद आंख करके बैठे दर्शकों को जीता जागता जवाब है।