विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में नगर निकाय चुनाव के मतदान गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है । मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी जा सकती है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में पड़े मतों का नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत वाइज 9:00 बजे तक की रिपोर्ट- इस प्रकार है नीचे नजर डालिए:
नगर पालिका परिषद
दादरी------------------- 10.3
नगर पंचायत दनकौर---- 11.7
नगर पंचायत बिलासपुर--14.2
नगर पंचायत जेवर-------09.2
नगर पंचायत जहांगीरपुर-10.7
कुल मत प्रतिशत- 11.22