विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
नॉलिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में बुधवार को HDFC सेल्स प्रा. लि. द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमबीए और इंटीग्रेटेड एमबीए अन्तिम वर्ष के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया सबसे पहले कम्पनी के सीनियर एचआर रीजनल हैड मि० कुशल खन्ना जी ने उपस्थित उम्मीदवारों को नौकरी का प्रोफाइल भविष्य के निर्धारित लक्ष्यों और मौजूदा नियमों संबंधी जानकारी दी गई इसके पश्चात प्री-प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिस्कशन एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया गया और 3.50 लाख तक के पैकेज पर चयन किया गया। संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे संस्थान का पहला और अहम लक्ष्य अपने छात्रों को गुणवत्ता और अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा के साथ-साथ अच्छी नौकरियों पर स्थापित करना है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संस्थान द्वारा समय-समय पर प्लेसमेंट- ड्राइव का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर डीन अकेडमिक डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकमल उपाध्याय एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कोर्डिनेटर मिस नीसू पंवार ने सफल कैम्पस प्लेसमेंट के लिए कम्पनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।