सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 का, 5 अप्रैल-2023, पहला दिन ’’बाराही माता आ जा, कुटिया गरीब की, सूरजपुर में देखा तेरा निराला धाम मां.........’’ और तेरे दर पे मोहनराम, बने बिगडे घर के काम.......... भजनों की प्रस्तुति देते हुए लोगों की जमकर तालियां बटोरीं
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/सूरजपुर
सूरजपुर में प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 05 अप्रैल-2023, दिन बुद्धवार से शुरू हो गया है। 05 अप्रैल-2023, दिन बुद्धवार को सरस्वती वंदना और आरती के साथ रात्रिकालीन कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। बाराही मेला-2023 के पहले दिन बु़द्धवार को विशाल भजन संध्या में कलाकारों ने लोगों को एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति देते हुए भक्ति रस से सराबोर कर दिया। धर्मवीर एंड पार्टी सूरजपुर, डा0 हरवीर शर्मा और राजवीर शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने बाबा मोहन राम, राजा मोरध्वज,श्रवण कुमार, राधा और कृष्ण, नरसी भात कथा के प्रसंगों से एक से बढ कर एक भजन प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और जमकर तालियां बटोरीं। धर्मवीर भाटी और ओमवीर नागर की जोडी ने प्रेम कर से मिलते हैं..........., बाबा मोहन राम और मेरे बाबा मोहनराम मेरे घर आ जईयो......... भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताओें को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। ओमवीर नागर और महाशय यादराम ने राजा मोरध्वज के प्रसंग से भजन प्रस्तुत किए। बाल कलाकार सोहित शर्मा ने ओमवीर बैंसला द्वारा रचित- ’’बाराही माता आ जा, कुटिया गरीब की। सूरजपुर में देखा तेरा निराला धाम मां.........’’ और तेरे दर पे मोहनराम, बने बिगडे घर के काम.......... भजनों प्रस्तुति देते हुए लोगों की जमकर तालियां बटोरीं।
वहीं नरेंद्र शर्मा, ओमवीर विधूडी, श्रीपाल, राजवीर शर्मा, प्रेम शर्मा, रिटायर्ड फौजी सूबेदार बीडी जोशी ने आदि कलाकरों ने नरसी भात, श्रवण कुमार कथा के प्रसंगों से भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताआेंं की वाहवाही लूटी। इस मौके पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलंचद शर्मा, सरंक्षक श्रीचंद भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार आदि पदाधिकारियों ने भजन प्रस्तुत करने वाले कालाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 07 अप्रैल-2023,शुक्रवार की सांय ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन कार्यक्रमों की श्रंखला में पवन फौजी,अन्नू शर्मा, नीतू भाटी और सुनील चौहान आदि लोक कलाकारों के द्वारा रागनियों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस मौके पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष प्रधान धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और संरक्षक श्रीचंद भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, बिजेंद्र ठेकेदार, ज्ञानेंद्र देवधर, पवन जिंदल, ब्रहम सिंह नागर, भीम खारी, अज्जू भाटी, रवि भाटी , विनोद भाटी, जगदीश भाटी एडवोकेट, लीलू भगतजी, राजवीर शर्मा, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, तोलाराम, राजपाल भडाना, पंडित विनोद तेल वाले आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।