BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

64.7 प्रतिशत मुआवज़े की माँग को लेकर किसान एकता संघ की महापंचायत

विजन लाइव/ दनकौर 
 किसान एकता संघ के बैनर तले सलारपुर अंडरपास दनकौर पर सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ किसानों ने जेपी के ख़िलाफ़ महापंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता रंजीत ठेकेदार व संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि प्रातः 09 बजे से ही क्षेत्र के गाँवों के किसान पंचायत में पहुंचे, जिनमें अट्टा गुजरान, डेरीन गुजरान, डेरीन खूवन, जगनपुर, सलारपुर, चपरगढ़, अट्टा फ़तेहपुर,डूंगरपुर रीलखा  तथा गुनपुरा समेत बीस से अधिक गाँवों के किसान महापंचायत में पहुँचना शुरू हुए और महापंचायत का आगाज़ किया। दोपहर दो बजे महापंचायत में किसानों के बीच यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह पहुँचे जिनके समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने किसानों की समस्याओं से संबंधित लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांग 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा,आवादी निस्तारण,किसानों को मिलने वाला आवासीय प्लाट पर लगाई जा रही पेनाल्टी सहित आदि रखी।  प्राधिकरण के अधिकारीयो ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया। इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर,श्रीकृष्ण बैसला,रमेश कसाना,वनीश प्रधान, अखिलेश प्रधान,बलदेव छावडा, विक्रम नागर,सतीश कनारसी,पूनम पंडित,शौकत अली चेची,अरविंद सेक्रेटरी,आशु खान,अजब सिंह,माॅ. इन्द्रपाल,राकेश चौधरी,पप्पे नागर,बेगराज महाशय,विदेश नागर,महेंद्र कसाना,जीतन नागर,ओमबीर प्रधान,मेहरबान खान,उमेद एडवोकेट,सुमित एडवोकेट,नरेन्द्र नागर,गुडडू नागर,ओमबीर समसपुर,हरेन्द्र कसाना,वीके चौधरी,आजाद प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।