BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जेवर विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के मौके पर यमुना सारथी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ यीडा (यमुना सिटी)
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के मौके पर यमुना सारथी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जेवर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने के दिन,जेवर विधान सभा की आवाम को मिला एक और नायाब तोहफा मिला है । अब यमुना प्राधिकरण के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेंगीं बेहतर परिवहन सेवाएं मिलेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यमुना सारथी बस सेवा के जरिए नागरिकों को बेहतर, आरामदायक एवं सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि "फिलहाल 05 बस चलाकर प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामों व सेक्टरों में रहने वाले लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों और विशेषकर, वह छात्र, जो ग्रेटर नोएडा आदि जगहों पर पढ़ने आते हैं, उन्हें ध्यान में रखकर, इन बसों का रूट बनाया जाएगा। इन बसों के चलने से दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी और हमारा प्रयास होगा कि आधा घंटे से 1 घंटे के बीच में लोगों को अपने स्थान से बस की सुविधा उपलब्ध हो पाए। आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा यमुना प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम केके सिंह, डीजीएम एके सिंह, राजवीर सिंह तथा विभिन्न विभागों से संबंधित लोग मौजूद रहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बस में बैठकर यात्रा भी की।