BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर के गुरु द्रोणाचार्य मेला ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने बजट पर चर्चा गोष्ठी का आयोजन किया


विजन लाइव/ दनकौर 
 दनकौर के गुरु द्रोणाचार्य मेला ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने बजट पर चर्चा गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा पश्चिम क्षेत्र के महामंत्री हरीश सिंह ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में प्रस्तुत 2023-24 के केंद्रीय आम बजट अब तक का सबसे शानदार बजट है।  इस बजट में किसानों की उपज व आय बढ़ाने का सरकार का संकल्प साफ दिखता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र नागर ने गोष्ठी में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट सर्व स्पर्शी व सर्व समावेशी बजट है। नागर ने कहा कि इस बार के आम बजट में समाज के  सभी वर्गों का ख़्याल रखा गया है, जहां एक तरफ आयकर सीमा में छूट देकर मध्यम वर्ग का खास ख्याल रखा गया है, वहीं दूसरी तरफ नये एम्स बनाने की घोषणा से लोगों के अच्छे इलाज की चिंता की गई है। गोष्ठी की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर युवा नेता अखिलेश नागर,महामंत्री अमित नागर व राजेंद्र योगी, अमित पंडित,दीपक सिंह,नरेंद्र नागर,अजीत चौहान,हरीदत्त शर्मा,हरपाल ठाकुर,सुमित नागर,दीपक चौहान,संजय जायसवाल,राजबीर सिंह,संजय शर्मा,अतुल मिटक,अंशु बंसल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।