BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

महाराज अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड से डॉ बृजलता शर्मा को त्रिपुरा में हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित

विजन लाइव/ त्रिपुरा
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के त्रिपुरा विश्वविद्यालय में 'पूर्वोत्तर हिंदी अकादेमी' द्वारा 3 से 5 फरवरी 2023 तक 'राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन' का आयोजन किया गया। जो तीन दिवसीय सम्मेलन में हिंदी लेखन सम्मान, हिंदी संगोष्ठी, कवि गोष्ठी, लेखक मिलन, पर्यटन शिविर, सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देशभर के 15 राज्यों से आए हुए, 70 से अधिक साहित्यकारों, लेखकों, कवियों और हिंदी सेवियों ने भाग लिया। हिंदी के प्रचार प्रसार और साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान एवं समर्थन देने के लिए साहित्यकारों को पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है । हिंदी विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें 'उर्मि कृष्ण हिंदी सेवी सम्मान' से नवाजा गया । उन्हें यह सम्मान महाराज बीर बिक्रम विश्वविद्यालय अगरतला के प्रो सत्यदेव पोद्दार, कुलपति द्वारा प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ बृजलता शर्मा काफी समय से पूर्वोत्तर क्षेत्र की भाषा, कला और संस्कृति एवं सामाजिक जीवन के शोधकार्य में संलग्न है। हिंदी भाषा के उन्नयन के लिए इन्हें सरकारी और गैरसरकारी हिंदी संस्थाओं से अब तक 3 दर्जन से अधिक सम्मान प्राप्त हो चके हैं । इनकी अब तक दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं । वे अपने लेखनकार्य जारी रखते हुए महाराज अग्रसेन हिमालयन पौड़ी गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड में हिंदी सेवा में समर्पित हैं ।