BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सदी के महान क्रिकेटर कपिल देव ग्रेटर नोएडा आएंगे

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह  प्रधान के आवास पर सेक्टर के सम्मानित और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की  मीटिंग का आयोजन किया गया,  जिसमें नवनिर्मित आदर्श लाइब्रेरी  के उद्घाटन समारोह पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से दिनांक 12 फरवरी दिन रविवार सुबह 11:00 बजे का दिन तय किया गया, उसके मुख्य अतिथि सदी के महान क्रिकेटर  कपिल देव  के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया जाएगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय तेजपाल नागर होंगे।  अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि यह हमारे सेक्टर और क्षेत्र के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हमारे निवेदन पर एक छोटे से कार्यक्रम के लिए सदी के महान क्रिकेटर  कपिल देव ने जो अपना कीमती समय दिया, हम उनका आभार व्यक्त करते हैं और सदा आभारी रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित महावीर कसाना, बृजेश भाटी, ईश्वर भाटी, महेश नागर, रतन सिंह ,एलम सिंह नागर , भोपाल भाटी एडवोकेट ,प्रमोद भाटी , जिले सिंह भाटी, दलवीर सिंह एडवोकेट, सुधीर कसाना , रविंद्र भाटी (बोड़ाकी) ,आजाद सिंह  ,ओमपाल भाटी, नीरा डागुर, मनीष भाटी बी.डी.सी.,सुरेंद्र सिंह नेगी, नवीन चौधरी एडवोकेट, नवीन शर्मा , वीपी सिंह, राकेश शर्मा ,ईश्वर मावी , योगेंद्र ठाकुर,  प्रमोद मिश्रा,  शैलेश भाटी  विनोद अग्रवाल,  प्रकाश चौहान, जयराम भाटी ,नरेंद्र बाबू, राजवीर भगत जी, ठाकुर  राजवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।