BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बड़ी खबर :---गाजियाबाद कोर्ट में घुसा तेंदुआ, कई घायल

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की जिला कोर्ट में तेंदुआ घुस आने से हड़कंप मच गया है। जिला कोर्ट में घुस आए तेंदुए ने वकीलों समेत कई लोगों को हमला कर घायल कर दिया। घायल हुए लोगों अस्पताल में ले जाया गया है। तेंदुए को देखकर बाकायदा वकीलों ने सीना ठोक लिया और जमकर डंडे भी बरसाए। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है, वन विभाग की टीम मौके पर है। बताया गया कि तेंदुए की हालत पतली है और अभी कोर्ट में ही है। जूती पॉलिश करने वाले व्यक्ति समय के वकील तेंदुए के हमले से खून से लथपथ हो गए हैं।