BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पीजी व्यवसाय पूरी तरह से कानून के दायरे में है, अवैध बताने वालों को जरूर सबक सिखाएंगे: विशेष त्यागी



पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा (रजिस्टर्ड )की  बैठक सेक्टर 27 में संपन्न
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ नोएडा
पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा (रजिस्टर्ड )की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 27 में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा रजिस्टर्ड के (अध्यक्ष) विशेष त्यागी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विशेष त्यागी ने कहा कि कुछ तथाकथित संगठनों के लोग पीजी व्यवसाय में लगे हुए लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इस धंधे में कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। पीजी व्यवसाय में लगे हुए लोगों को कई तरह से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीजी व्यवसाय से कई लोगों को रोजगार मिलता है। इसमें खाना बनाने से लेकर धोबी, बिजली और कई धंधों से जुड़े हुए लोगों के घर का चूल्हा जलता है। किंतु कुछ तथाकथित संगठनों के लोग और कुछ अधिकारी मिलकर पीजी व्यवसाय के लोगों को नाहक परेशान कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीजी व्यवसाय पूरी तरह से कानून के दायरे में है इससे अवैध बताने वालों को पीजी व्यवसाय समय आने पर जरूर सबक सिखाएंगे। पीजी व्यवसाय को अवैध शब्द पर माननीय हाई कोर्ट भी स्टे देकर सख्त टिप्पणी कर चुका है। उन्होंने कहा कि पीजी व्यवसाय में बाकायदा पुलिस का वेरिफिकेशन आदि कराकर तमाम कायदे कानूनों को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का ढोंग करने वाले तथाकथित संगठन और अधिकारी अनैतिक गतिविधियों का ठीक रख छोड़कर पीजी व्यवसाय में लगे हुए लोगों को के तरह से परेशान करने में लगे हुए हैं। पीजी व्यवसाय भी समाज के एक अंग हैं और समाज के भले के लिए भी काम करते हैं। पीजी ही नहीं बल्कि यदि कहीं भी कोई अनैतिक गतिविधि होती है तो पीजी व्यवसाई सरकार और शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाएं खड़े हैं और खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीजी व्यवसाय में लगे हुए लोगों के उत्पीड़न के मामले को लेकर शीघ्र ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी, गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से अलग-अलग मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस मौके पर बैठक में  पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा( रजिस्टर्ड) की समस्त कोर कमेटी के पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।