भारतीय उद्योग परिसंघ व यंग इण्डियन्स (नोएडा) के सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं यातायात (ट्रैफिक) के नियम विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग के द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ व यंग इण्डियन्स (नोएडा) के सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं यातायात (ट्रैफिक) के नियम विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोएडा के ट्रैफिक इन्सपेक्टर आशुतोष कुमार, ट्रैफिक सब इन्सपेक्टर राकेश कुमार ने मुख्य अथिति के रूप में भाग लेकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ट्रैफिक इन्सपेक्टर आशुतोष कुमार ने सड़क सुरक्षा विषय को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत सड़क दुर्घटना में विश्व में तीसरे नंबर पर है। इसमें सुधार लाने के लिए हमें कई स्तरों पर काम करने की जरूरत है। जिसमें सड़क सुरक्षा आम लोगों में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि देखा गया है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं लोगों द्वारा फोन पर बात करते वक्त होती है। इसलिए जरूरी है कि चाहे हम वाहन चला रहे हो या पैदल चल रहे हो, हमें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अतिरिक्त हेड कान्सटेबल प्रदीप कुमार और मोडित राठी ने यातायात में असावधानी के कारण हुई दुर्घनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को ट्रैफिक सुरक्षा हेतु कई नियम व सुझाव के बारें में बताया। उन्होंने छात्रों को ट्रैफिक सुरक्षा नियमों को पालन करने हेतु शपथ भी दिलवाई। काॅलिज की निदेशक डाॅ0 सपना राकेश ने कहा कि हर एक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है आपकी जितनी आवश्यकता आपके परिवार को है उतनी ही देश को है इस लिए यातायात के उलंघन से होने वाली दुर्घटनाओं से बचें। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों व शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी किए जिनके जवाब अपर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी उत्सुकता के साथ दिए। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ० प्राची अग्रवाल और डॉ० अरविन्द कुमार भट्ट ने किया। अंत में निदेशक सपना राकेश ने सभीअतिथियों का अभिवादन करते हुए आयोजन में भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।