BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के एन०एस०एस० के छात्रों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया

विजन लाइव/ गौतमबुद्ध नगर 
लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने नोएडा स्टेडियम में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जहां 20 से अधिक शैक्षिक संस्थानों ने भाग लिया | इस कैंप में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिए और सबसे अधिक संख्या में रहे, जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम का समृद्ध फल निकला। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक; डॉ० जय प्रकाश मुयाल ने इस घटना के सुचारू तथा समृद्ध संचालन में मदद की। इस शिविर में मौजूद डॉ० सिद्दारामु जैसे समस्त कार्यक्रम अधिकारी ने भी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को उत्साहित करते हुए इसमें सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहन दिया। इस मेगा कार्यक्रम में अभय श्रीवास्तव, प्रशांत तिवारी, शशांक सिंह, सतक्षी श्रीवास्तव, अविनाश चौधरी, कुमारी प्रंजल, हिमांशु सिंह, सरोश और प्रांशु जैसे छात्र समन्वयकों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर, प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा इस मेगा इवेंट के मुख्य अतिथि तथा उन्होंने सभी बच्चो को शुभकामनाएं भी दी ।इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से सफल बनाने के लिए डॉ० जय प्रकाश मुयाल ने सभी छात्रों एवं कार्यक्रम अधिकारीयों को धन्यवाद दिया।