विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
वनस्थली पब्लिक स्कूल ज़ीटा-1, ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में इंटर हाउस एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 200 मीटर रेस में कुनाल कक्षा 8,ब्रजेश कक्षा 9,कनिका कक्षा 7,अनवी कक्षा 8 ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान अर्जित किया। जबकि आरव कक्षा 8 , कुनाल कक्षा 7, मान्या कक्षा 7 , रिया कक्षा 9 ने रजत पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान अर्जित किया। कृष्णा कक्षा 8 ,भव्य कक्षा 9, सोनाक्षी कक्षा 7 ,आलिया कक्षा 7 ने कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
100 मीटर रेस में अंशुमन कक्षा 6, ख्याति कक्षा 5 ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान अर्जित किया। उदित कक्षा 5, मनस्विनी कक्षा 6 ने रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थान अर्जित किया। दीपांशु कक्षा -5 ,आयुषी कक्षा 5 ने कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान अर्जित किया। सैग रेस मे आरव भाटी कक्षा ३, निष्ठा कक्षा 3 ने स्वर्ण पदक पदक जीतकर प्रथम स्थान अर्जित किया। अंकित कक्षा 3 परिधि कक्षा 3 ने रजत पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान अर्जित किया। फरहान कक्षा 4 कनिका कक्षा 3 ने कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान अर्जित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सना जैन ने छात्र छात्राओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और छात्रों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित किया क्योंकि खेलकूद के माध्यम से ही छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहयोग मिलता है।