BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

वार्डविज़र्ड ने लॉन्च किया आधुनिक तकनीक से युक्त हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ' MIHOS



स्मार्ट और इंटेलीजेन्ट फीचर्स से युक्तः रिवर्स मोड, एंटीथेफ्ट रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ज्यो- फेंसिंग, कीलैस ऑपरेशन और बहुत कुछ
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ऑटो एक्सपो, दी मोटर शो 2023
स्थायी एवं हरित परिवहन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया जॉय ईबाईक के अग्रणी निर्माता वार्डविज़र्ड ने आज पॉली डाइक्लोपेटाइाईन मटीरियल से बने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर MIHOS का लॉन्च किया, जो अपने राइडरों को स्थायित्व के सर्वोच्च मानकों का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। वडोदरा में वार्डविज़र्ड की आर एण्ड डी टीम द्वारा विकसित एवं डिज़ाइन किया गया MIHOS रेट्रो स्टाइल का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह आधुनिक तकनीक एवं यूजर के अनुकूल फीचर्स के साथ आता है, जो राइडर को सड़क पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए इसमें चौड़ी सीट दी गई है। स्कूटर का उत्पादन गुजरात के वडोदरा स्थित कंपनी की आधुनिक मैनुफैक्चरिंग युनिट में किया जाएगा. और देश भर में चरणबद्ध तरीके से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। इस लॉन्च एवं कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में बात करते हुए श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, देश में इलेक्ट्रिक परिवहन को सबसे पहले बढ़ावा देने वाली कंपनियों में से एक होने के नाते, हम आज एवं आने वाले कल के लिए हरित धरती एवं स्थायी पर्यावरण के निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। हमारा नया प्रोडक्ट MIHOS आज के उपभोक्ताओं एवं बाज़ार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर अपने रेट्रो लुक एवं आधुनिक फीचर्स के साथ न सिर्फ उपभोक्ताओं को लुभाएगा, बल्कि अपने शानदार फीचर्स के साथ हर तरह की सड़कों पर आरामदायक एवं सुरक्षित राईड का बेजोड़ अनुभव भी प्रदान करेगा। कंपनी देश में हरित परिवहन के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के पहले ईवी एंसीलरी क्लस्टर के विकास तथा ई-मोबिलिटी के लिए आर एण्ड डी में भी निवेश कर रही है। साल 2023 देश में ईवी परिवहन के लिए निर्णायक वर्ष होने वाला है।" इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सशक्त बनाते हुए कंपनी ने एक्सपो के दौरान अपनी सिटी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल रॉकफेलर का भी अनावरण किया। रोजमर्रा की राइडिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक मोटरसाइकल को डिजाइन किया गया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 24 के अंत तक इस मोटरसाइकल को लॉन्च करने की योजना बनाई है।