विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में सांस्कृतिक मंच पर देश भक्ति के रंग में सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों को बताया गया कि गणतंत्र होना ही वास्तविक रूप से स्वतंत्रता होना है। राष्ट्रप्रेम के भाव से पूर्ण इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन देश के सैनिकों के शौर्य को सलाम करते हुए पेश की गई। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, काव्य पाठ इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थी। छात्राओं के शानदार व दमदार अभिनय को दर्शकों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर कॉलेज समूह के सभी डॉयरेक्टर सहित शिक्षकगण, कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।