BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

छात्र उद्घोष जिला सम्मेलन मे कई मांगे रखी गई


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गौतमबुद्धनगर ने छात्रों के वर्तमान चुनौतियों के बारे में चर्चा की
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 छात्र उद्घोष जिला सम्मेलन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गौतमबुद्धनगर इकाई के द्वारा किया गया,  जिसमें छात्रों के वर्तमान चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई। साथी छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने हेतु चार मांग रखी गई  जिसमें पहली मांग है ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक पुस्तकालय की स्थापना की जाए, दूसरी मांग है सभी छात्रों का स्वास्थ्य बीमा किया जाए। दाखिले के समय कॉलेज और विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से छात्रों को उनके स्वास्थ्य बीमा की जानकारी देनी होगी। तीसरी मांग है ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में सभी जगहों पर लाइट लगाई जाए तथा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। चौथी मांग है छात्रों के प्लेसमेंट व स्वरोजगार के लिए एक क्लस्टर सेंटर की स्थापना की जाए। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के महानिदेशक डॉ अजय राणा मौजूद रहे। अजय राणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए सफलता के लिए भाग्य मंत्र दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को बताया कि किस तरीके से आप समाज और देश के लिए अपने आप को समर्पित करके उत्थान के लिए कार्य कर सकते हैं ? वही कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ विश्वास त्रिपाठी रजिस्टर जीबीयू भी मौजूद रहे। साथ में डॉ घनश्याम वत्स प्रांत उपाध्यक्ष विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत ने भी छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन में विद्यार्थी परिषद के इतिहास के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के लिए यात्रा का भी उल्लेख किया । जिला सम्मेलन में प्रांत सह मंत्री अनुज चौधरी ने प्रस्ताव सभी के सामने रखा, जिला प्रमुख डॉक्टर केसर भाटी ने सभी छात्रों युवाओं के सहमति के बाद प्रस्ताव को पारित किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग संगठन मंत्री पारस चौधरी ने किया। इस मौके पर गौरव गौड, आदित्य , रोहित अर्पित, आयुष ,आकाश सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।