BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा द्वारा फ्रेशर्स पार्टी "एस्पेरंजा " का आयोजन किया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा द्वारा फ्रेशर्स पार्टी "एस्पेरंजा " का आयोजन किया गया।इस दौरान बीटेक (सीएसई) के छात्रों ने रैंप वॉक, टैलेंट राउंड में भाग लिया और कई प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर यू.जी.आई. ग्रुप, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन जी.जी.गुलाटी और यूसीईआर प्राचार्य अनिल यादव, यूसीईआर (फार्मेसी) के प्राचार्य डॉ. सार्थक भट्टाचार्य, यूसीई निदेशक डॉ. योगेश गुप्ता ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान फ्रेशर पार्टी में सभी लड़कों और लड़कियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों जैसे समूह नृत्य, एकल नृत्य, गायन, स्टैंड अप कॉमेडी आदि दी गयी । इस दौरान यूसीईआर, ग्रेटर नोएडा द्वारा मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव किया गया। जिसमें मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर - बीटेक सीएसई - मिस आकांक्षा वर्मा और श्री आर्यन ठाकुर ; मिस्टर पर्सनालिटी  - नीरज; मिस पर्सनालिटी  - ऋषिका; मिस्टर टैलेंटेड - कुणाल; मिस टैलेंटेड  - स्नेहा; मिस्टर ऑल राउंडर कुणाल चुने गए। इस अवसर पर डॉ. पूजा शर्मा, एचओडी सीएसई, श्री राजीव सैनी, डॉ. समीर अस्थाना, डॉ. संजय गोयल, श्री डीएस श्रीवास्तव, श्री सरोज कुमार, सुश्री मोनिका चौहान, श्री संजय कुमार यादव, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. मीनू साहनी, श्री दीपक सिंह भदौरिया, कुमारी  मोनिका शर्मा, कुमारी मानसी सक्सेना, श्री. रमन कुलश्रेष्ठ, श्री संजय सिंह, सुश्री हिमांशी जैन, सुश्री नूपुर श्रीवास्तव और अन्य उपस्थित थे।