विजन लाइव/ बिलासपुर
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व से कृष्णा हॉस्पिटल दनकौर ने सुनपेड़ा गांव स्थित बूढ़े बाबू के मेले में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । जिसमें निशुल्क दवाइयां दी गई एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्य अभियान भी चलाया गया । श्री क्रांति महाराज श्री सिद्धाश्रम की अध्यक्षता में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर कृष्णावीर मलिक, डॉक्टर राकेश कुमार त्यागी टीम द्वारा आयोजित शिविर में 165 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया । वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर तालाब किनारे वर्षों से बूढ़े बाबा के लगने वाले आस्था के मेले मे बड़ी संख्या में कस्बे सहित क्षेत्रिय व दूर दराज के श्रद्धालु अपनी आस्था को पूर्ण करने हेतु बूढ़े बाबा से मन्नते मांगते हैं और अपने बच्चों के लिए बाबा की कृपा दृष्टि बनी रहे और शारीरिक रोगों को दूर करने हेतु बूढ़े बाबा से प्रार्थना करते हैं, मेले में बूढ़े बच्चे और माता अपने छोटे-छोटे बच्चों को लाकर मंदिर में माथा टेक कर प्रसाद चढ़ाकर बच्चों व परिवार को रोगों से दूर रखकर सुख शांति की प्रार्थना करते है। इसके साथ तालाब से मिट्टी निकालने व पानी की छींटकारने करने की प्रथा भी निभाते हैं । बूढ़े बाबू मेला दर्शन करने आए चिराग, दीपक, पूजा, वंदना, रजनी, शांति, सोनिया आदि ने बताया वर्षों से चली आ रही प्रथा को निभाने व बूढ़े बाबा के दर्शन से परिवार रोगमुक्त व सुख-शांति का विश्वास है ।