विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर केम्प कार्यालय पर हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे एवम आजाद हिन्द फ़ौज के सस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती दीप जलाकर एवम निशुल्क जांच शिविर लगाकर दवाई वितरित कर मनाई ।
इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने देश हित ओर समाज के विकास में उनका योगदान काबिले तारीफ था बोस ने आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कर ओर उनके नारे की तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दुगा उनके इस उद्धगोष से देश के युवा में एक अलग ही ऊर्जा का संचार हो गया था देश के करोड़ो लोगो के आज भी आदर्श है।
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रविदत्त शर्मा, प्रदेश सगठक जयराम बसल , जिला प्रमुख श्रीपाल राणा, श्रीनिवास भाटी,ग्रेटर नोएडा अध्यछ मनोज नागर, दादरी नगर अध्यक्ष सोनू भाटी ,प्रमोद नागर, गौरव नागर ,दीपक राजपुर, दनकौर नगर अध्यक्ष गोविंद नागर ,सरवन अवाना, गौरव राजपुर सोहनपाल यादव,आकाश सलेमपुर,प्रशांत राणा, सुनील राणा, अमन शर्मा , बॉबी बसल, उमेश भाटी , सोहनपाल मुनीम, सन्दीप नागर, कुणाल गुजर, अनोखे रामावतार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।