विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा वन ग्रेटर नोएडा ने आज रविवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पैरामाउंट सोसाइटी में एक आयोजन किया। जिसमें सोसायटी के लोगों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर अपने बच्चों के साथ भाग लिया। इस आयोजन में बच्चों के लिए कई तरीके के आकर्षण थे । जैसे कैनोपी ,नृत्य प्रतियोगिता आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता । इन प्रतियोगिताओं को दो भागों में बांटा गया। पहली प्रतियोगिता 3 से 7 वर्ष की आयु की दूसरी प्रतियोगिता 7 से 14 वर्ष की आयु के लिए थी । नृत्य प्रतियोगिता 3-7 श्रेणी सरिसा,अद्विका और नीति में पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया,8-14 श्रेणी में अमाया,यशिका और अद्विता ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया । मिराया,मैत्री और आराध्या शुक्ला पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आए। प्रधानाध्यापिका सना जैन ने बहुत ही बढ़िया तरीके से इस आयोजन का व्यवस्था की ।