विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
नालेज पार्के स्थित आईईसी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत आईईसी प्रीमियर लीग – प्रथम सीजन के तीसरे दिन क्रिकेट मैदान में रनों की भारी बरसात हुई । आईईसी कालेज में 27 जनवरी से 4 फरवरी तक गौतमबद्ध नगर तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 32 स्कूलो की टीम क्रिकेट तथा खो-खो के मैचों में भाग ले रही हैं । जिसके तहत नाक आउट मैचो के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच के लिये टीमों का निर्धारण होगा ।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर ने सभी खिलाडियो का स्वागत करके खेल को केवल खेल के तरीके से लेकर जीवन में आगे बढने के लिये शुभकामनायें व्यक्त की । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री गुंजन भाटी ने बताया कि आई ई सी प्रीमियर लीग के तीसरे दिन 8-8 ओवर के तीन क्रिकेट मैच हुए ।तीसरे दिन के तीन मैचों में पहला मैच ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, सूरजपुर एवं सरस्वती बाल मंदिर , रबुपुरा ,दूसरा मैच फादर एग्नेल स्कूल, ग्रेटर नोएडा एवं जनता इण्टर कालेज, जेवर तथा तीसरा मैच पं. दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज , चीती एवं श्री घनश्याम इंटर कालेज, दुजाना के बीच हुए ।
पहला मैच सरस्वती बाल मंदिर , रबुपुरा , दूसरा मैच जनता इण्टर कालेज, जेवर तथा तीसरा मैच श्री घनश्याम इंटर कालेज, दुजाना ने बहुत ही रोमांचक तरीके से जीत लिया। तीसरे मैच के दौरान मात्र आठ ओवर में 175 रनों का टारगेट पं. दीन दयाल उपाध्याय इंटर कालेज को दिया गया । मैच के दौरान श्री घनश्याम इंटर कालेज, दुजाना के खिलाडी नितिन ने मात्र 30 गेंदों में ही 16 छक्के तथा 4 चौके लगाकर 125 रन बना लिये तथा उनको मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया ।
पिछले दो दिन की विजेता टीम एम सी गोपीचंद स्कूल, एच एल इंटरनेशनल स्कूल, महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, दीक्षा पब्लिक स्कूल, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज, आजाद पब्लिक स्कूल, भारती आदर्श इंटर कालेज रही ।
आईईसी प्रीमियर लीग को सफल बनाने में संस्थान के छात्र विनायक गौर, कौशेंद्र, सोहित नागर, मोनू तेवतिया, योगिराज गौतम, शिक्षक नौभार सिंह राजपूत, प्रो. धर्मेंद्र , प्रो. विनय गुप्ता, प्रो. बी. शरण, प्रो. मनोज गर्ग, प्रो. बिपिन कुमार, प्रो. दिनेश राणा एवं लोकेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।