जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन के छात्रों के द्वारा प्रोजेक्ट और स्टार्ट-अप एक्सपो 2023 की प्रदर्शनी भी लगाई गई
मौहम्मद इल्यास -"दनकौरी"/ ग्रेटर नोएडा
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट कम्युनिकेशन (AISC-2023) विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ किया गया। भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ0 सुभाष सरकार ने मुख्य अथिति के तौर पर ऑनलाइन रूप से जुड़ कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० संदीप संचेती, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना के कुलपति प्रो० आर के सिंह,कानून और न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ० जी आर राघवेंद्र, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉ० प्रभात शर्मा और एकेटीयू लखनऊ के प्रति कुलपति प्रो० मनीष गौड़ ने विशिष्ट अथिति के रूप में शामिल होकर दीप प्रज्जवलन किया। जीएल बजाज कॉलेज के निदेशक डॉ० मानस मिश्रा ने स्वागत अभिभाषण देते हुए सभी अथितियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ0 सुभाष सरकार ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य की वास्तविक बुद्धि एक कृत्रिम बुद्धि का निर्माण करने में सक्षम है जो एक स्मार्ट वर्क है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्ट वर्क करने वाले युवाओं की जरूरत है। मुझे बेहद खुशी है कि जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट कम्युनिकेशन पर इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। मैं इस तरह के एक ईमानदार आयोजन का मुख्य अतिथि बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे दैनिक जीवन के लगभग सभी पहलुओं में प्रवेश कर चुका है, चाहे वह स्वास्थ्य हो सेवा हो शिक्षा हो या मनोरंजन। भारत के पास इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं हमारे माननीय प्रधान मंत्री के कुशल नेतृत्व में व्यापक अनुसंधान के माध्यम से देश इस क्षेत्र में अग्रणी है। इटली की मैसिना विश्वविद्यालय के प्रो० एंटोनीनो गैलेटा, सिल्वर ट्रेडर्स फिलीपींस की सीईओ डॉ० लारा, सहित देश-विदेश के कई शैक्षिक संस्थानों के विद्वानों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट कम्युनिकेशन विषय पर संयुक्त चर्चा करते हुए छात्रों से अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन के छात्रों के द्वारा प्रोजेक्ट और स्टार्ट-अप एक्सपो 2023 की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती खंडेलवाल और डॉ० शिल्पा चौधरी ने किया। धनयवाद ज्ञापन देते हुए डॉ० शशांक अवस्थी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मेक इन इंडिया और आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पांच पी ( प्रॉब्लम, प्रोजेक्ट, पब्लिकेशन, पेटेंट और प्रोडेक्ट ) को सभी शिक्षण संस्थानों को अपनाना होगा तभी जाकर देश के छात्र उद्योग निर्माण करने और रोजगार देने में सक्षम होंगे। इस दौरान डॉ महावीर सिंह नरुका, डाॅ0 सपना राकेश, डॉ० नरेश ढुल सहित कॉलेज के सभी अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।