BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उपलब्धि हासिल:--- उत्तर प्रदेश के स्काउट एंड गाइड ने 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया


लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर के प्रांगण में विजेता टीम के सदस्य को अतिथियों द्वारा माला और स्मृति चिन्ह टी-शर्ट आदि देकर  सम्मानित किया गया
विजन लाइव/ दनकौर 
18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग करने वाली टीम का स्वागत समारोह आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को  लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज दनकौर के प्रांगण में आयोजित किया गया।  समारोह की शुरुआत महेश चंद्र शर्मा जिला संरक्षक ने ध्वजारोहण कर के की।
जंबूरी मे प्रतिभाग करने वाली टीम ने सभी कार्यक्रमों में ए ग्रेड प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त कराया और विजेता टीम के सदस्य बने। विजेता टीम के सदस्य को अतिथियों द्वारा माला और स्मृति चिन्ह टी-शर्ट आदि देकर  सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ राकेश कुमार राठी जिला मुख्य आयुक्त गौतमबुद्वनगर,  विजेंद्र कुमार जिला स्काउट कमिश्नर ,डॉ शिवकुमार शर्मा जिला सचिव, डॉ मिथिलेश गौतम जिला गाइड कमिश्नर,  महकार सिंह प्रधानाचार्य बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर, डॉ मनोज भारद्वाज प्रधानाचार्य सीजीबी उ० माध्यमिक विद्यालय हतैवा फार्म, शिवकुमार जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, श्रीमती शेफाली गौतम जिला संगठन कमिश्नर गाइड,  जयप्रकाश स्काउट मास्टर बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर, विकास कुमार ट्रेनिंग काउंसलर उपस्थित रहे । मंच संचालन श्रीमती प्रीति चौधरी, श्रीमती शालिनी सिह गाइड कैप्टन लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज और शिव कुमार जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ने किया।