विजन लाइव/ गाजियाबाद
हाल ही में Cineमाँ नाम की किताब का विमोचन हुआ, जिसके लेखक लार्ड बेडन-पॉवेल राष्ट्रीय पुरुस्कार २०२० विजेता एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मकार, अमित आर अग्रवाल हैं l किताब का विमोचन भारत के लिए IWAS World Games 2022 में स्वर्ण पदक जीत कर लाने वाली para-athlete, श्वेता शर्मा के हाथों हुआ l फ्रांस के फिल्म-प्रेमी, पॉल एमानुएल ने पुस्तक की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये पुस्तक किसी भी फिल्मकार के लिए फिल्म बनाने का अचूक नुस्खा है l Cineमाँ के विमोचन के साथ ही बएनहैफ़ अवार्ड्स एंड फेस्टिवल के आठवें संस्करण की शुरुआत भी हुयी ।
रेखा वोहरा जो कि Gem Mines और रेखा वोहरा फाउंडेशन से जुड़ीं हैं और कार्यक्रम की प्रायोजक भी हैं ने कहा कि जिस तरह से अमित छोटे-छोटे शहरों में कला और कलात्मक कार्यों में सक्रिय लोगों को #बएनहैफ़ की मदद से आगे ला रहे हैं, वो वाक़ई काबिल-ऐ-तारीफ़ है l
मुख्य-अतिथि श्वेता ने कहा कि Cineमाँ पुस्तक निसंदेह ही उन सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी जो कि कला और फिल्मों के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं । पुस्तक का प्रकाशन वाइटल-विश्व पब्लिकेशन्स से हुआ है l प्रकाशक विश्वमोहन ने कहा कि वे किताब के प्रति लोगों के आकर्षण से बहुत ही उत्साहित हैं l जल्द ही किताब अमेज़न फ्लिपकार्ट जैसी वेब्सीटेस पर उपलब्ध होगी l Delhi-NCR के हिपस्टर्स कैफ़े पर कार्यक्रम संपन्न हुआ l हिप्स्टर कैफ़े के मालिक भास्कर बोले कि वो इस तरह के कलात्मक कार्यक्रम करते रहते हैं, क्यूंकि कला समाज को एक रचनात्मक आयाम देती है l २३ फरवरी २३ को अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में पुस्तक का अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विमोचन होगा l