BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पर्यावरण क्रूरता का मामला:---- नोएडा में बरगद की हत्या

मौहम्मद इल्यास "दनकौरी" / गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश के शो विंडो माने जाने वाले गौतमबुद्धनगर मे हरियाली के नाम पर बहाए जा रहे हैं। वही अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित नोएडा जैसे शहर में बरगद की हत्या कर पर्यावरण क्रूरता का मामला प्रकाश में आया है। नोएडा शहर के सेक्टर 128 के तहत ग्राम सुल्तानपुर में बरगद के पेड़ को बड़ी बेरहमी से काट डाला। पर्यावरण के प्रति क्रूरता का यह मामला प्रकाश में आ जाने से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त हो गया है। हैरत तो तब रही जब प्रशासन को इस बात की कानो कान तक पता नहीं चल सकी। बताया गया है कि बरगद के पेड़ की हत्या किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से भी की। वन विभाग से कुछ अधिकारी आए और मामले में लीपापोती चलते बने। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में यह बरगद का बहुत पुराना पेड़ था जो व्यापक रूप से छाया देता रहा है। बरगद की इस पेड़ को कांटे जाने की उक्त ग्रामीण ने कोई परमिशन तक नहीं ली और बड़ी बेरहमी से शीतल छाया देने वाले वट वृक्ष को काट डाला। गौतमबुद्धनगर के नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी हाईटेक शहर हैं जो कि अंतरराष्ट्रीय मानको पर स्थापित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश की शो विंडो माने जाने वाले गौतमबुद्धनगर के इन हाइटेक शहरों इठलाते इतराते रंग बिरंगे फूलों और  हरियाली और छायादार पेड़ खास पहचान है। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी हरियाली और पर्यावरण के रखरखाव के लिए लाखों करोड़ों रुपए हर वर्ष खर्च करते चले आ रहे हैं। इसी नोएडा शहर में शीतल छाया देते रहे बरगद के पेड़ की हत्या किए जाने का मामला सुर्खियों में आ गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहे लोगों का साफ कहना है कि यदि बरगद के पेड़ की हत्या करने वाले ग्रामीण के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो इस मामले को उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा।