BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौर इंटरनेशनल स्कूल यमुना सिटी मे क्रिसमस कार्निवाल धूमधाम से मनाया गया


छात्रों ने आकर्षक पोशाकों में जिंगल्स का प्रदर्शन किया जो देखने में आनंद आया था। बच्चों का प्रदर्शन ऐसा था जैसे स्वयं देवदूत पृथ्वी पर उतर आए हो
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति मेहरा कक्कड़ ने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन और व्यवहार और शिक्षा में उत्तम प्रदर्शन के लिए स्टार ऑफ द मंथ से अलंकृत किया
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / यीडा सिटी
दिसंबर का महीना ढेर सारी गर्मजोशी उम्मीद और खुशखबरी लेकर आता है प्यार और खुशियों का संदेश फैलाने के लिए गौर इंटरनेशनल स्कूल यमुना सिटी, जिला:' गौतमबुद्धनगर में आज 24 दिसंबर 2022 को दुनिया के सबसे पसंदीदा त्यौहार क्रिसमस का एक शानदार कार्निवाल मनाया गया।  क्रिसमस  कार्निवाल कार्यक्रम की शुरुआत मेहमानों के पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए कई गई । नेटिविटी सीन जो क्रिसमस के पर्याय हैं एक नाटक के माध्यम से मनाया गया। ईसा मसीह के जन्म की घटनाओं से संबंधित एक केरल गाया गया । छात्रों ने आकर्षक पोशाकों में जिंगल्स का प्रदर्शन किया जो देखने में आनंद आया था। बच्चों का प्रदर्शन ऐसा था जैसे स्वयं देवदूत पृथ्वी पर उतर आए हो। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय में विज्ञान कला और सामाजिक विज्ञान गणित की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई और जिसकी सभी ने बहुत सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति मेहरा कक्कड़ ने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन और व्यवहार और शिक्षा में उत्तम प्रदर्शन के लिए स्टार ऑफ द मंथ से अलंकृत किया । कार्यक्रम का समापन सनशाइन पीटीएम के साथ हुआ।