BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सपाइयों ने याद किये डॉ.अम्बेडकर

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस अवसर पर समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा की बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वह गरीब, पिछड़े, दलितों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा समानता और समता के लिए कार्य किया और दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया उनका कहना था किसी भी समाज देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। भारत में विश्व की सबसे मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करने का श्रेय बाबा साहब को ही जाता है। उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज देश के मौजूदा हालात में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारों की आवश्यकता है। सभी साथी उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्र को मजबूत करने का काम करें। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ महेन्द्र नागर, नीरज भाटी एडवोकेट, दीपक शर्मा, विकास भनौता, अवनीश भाटी,  सतेन्द्र नागर, कुलदीप भाटी, अनूप तिवारी, वकील सिद्दकी, वकील पहलवान, प्रवीण शर्मा, रिजवान कुरैशी आदि मौजूद रहे।