BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (अजगर) की महापंचायत को सफल बनाने के लिए तूफानी दौरा किया

विजन लाइव/ दनकौर 
भारतीय किसान यूनियन  (अजगर) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीश गाजी एडवोकेट ने दिनांक 17 दिसंबर को जेवर टोल पर होने वाली भारतीय किसान यूनियन  (अजगर) की महापंचायत को सफल बनाने के लिए जेवर तथा दनकौर क्षेत्र के गांव का तूफानी दौरा किया । उन्होंने कहा कि दनकौर क्षेत्र के किसानों का 64 का मुआवजा अभी विचाराधीन है , जिसका लाभ अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है। अनीश गाजी ने  गांव फतेहपुर अट्टा में  एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जेवर टोल के कर्मियों की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा किसानों और भारतीय किसान यूनियन के (अजगर) के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार यमुना विकास प्राधिकरण  मे ज्ञापन इस बारे में दिया है ,लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यदि शीघ्र ही 17 दिसंबर से पहले सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 17 दिसंबर को हजारों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के कार्यकर्ता तथा किसान  जेवर टोल पर  प्रदर्शन करेंगे तथा एक विशाल महापंचायत का आयोजन करेंगे  जिसके जिम्मेदार जेवर टोल कर्मचारीगण तथा  अधिकारी  होंगे । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र नागर, वरिष्ठ नेता जबर सिंह मलिक, केहर सिंह बाबू, हाजी सुलेमान, शाहिद कुरेशी ,विनोद मलिक  मीनू पहलवान ,तौसीफ गाजी ,अबूजर गाजी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।