265 बहुमूल्य यूनिट रक्त हुआ एकत्र
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गलगोटिया यूनिवर्सिटी में लगाये गये रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 265 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रो0 के के शर्मा ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक की अनुभवी टीम द्वारा राज इमाम व अतीक के नेतृत्व में रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो के सहयोग से लगाये गये शिविर में 311 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 46 बच्चे कम हीमोग्लोबिन, कम वजन व 18 से कम उम्र के होने के कारण रक्तदान नहीं कर सके। कुल 265 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ। क्लब अध्यक्ष रो0 विजय शर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।
शिविर के आयोजन में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नितिन शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कैम्प में अध्यक्ष विजय शर्मा, सौरभ बंसल , विनोद कसाना, अतुल जैन ,शैलेष वार्ष्णेय, CA ऋषि अग्रवाल अनिल गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता कुलदीप शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।