BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दादरी में खुली लापरवाही:--- नाली की खुदाई के बाद मलबा सड़क पर फैला दिया गया

विजन लाइव/ दादरी
दादरी में पुराना कटहेरा रोड पर वार्ड नंबर 6 के पास सड़क किनारे नाली बनाने का काम किया गया था, नाली की खुदाई के बाद मलबा सड़क पर फैला दिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता  इकलाख अब्बासी ने बताया कि पैदल चलने वाले लोगों, महिलाओं व स्टूडेंट, छोटे बच्चों के अलावा दुपहिया वाहन चालकों, कार चालकों, रिक्शा आदि चलाने वालों को खासी परेशानी हो रही है, सम्बंधित अधिकारियों को ठेकेदार से बोलकर रास्ता साफ़ करा देना चाहिए, यहाँ आरसीसी का रास्ता है फ़िलहाल, रास्ता थोड़ा सा टूटा हुआ है पानी की पाइप लाइन डालने के चलते, नाली के किनारे रास्ते की मरम्मत भी हाथों हाथ कराई जाये, पानी की पाइप लाइन डालने के चलते टूटे हुए रास्तों की मरम्मत भी होनी चाहिए।